गोली हत्याकांड में वांछित चौथा आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

वेलकम इंडिया
हसायन। अवगत कराना है कि दिनांक 4 फरवरी 2025 को विपिन कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम शीलतवाला थाना हसायन ने लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि अभियुक्तगण द्वारा उसके पिता राजेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है । जिसके संबंध प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना हसायन पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा उक्त उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु थाना प्रभारी हसायन को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में थाना हसायन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक चार फरवरी को अभियोग मे नामजद 2 आरोपी राहुल व अशोक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, तथा दिनांक 10 फरवरी को थाना हसायन पुलिस द्वारा घटना में शामिल तीसरे आरोपी विशाल पुत्र सीटू को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । उक्त घटना में शामिल अन्य नामजद आरोपी ओमवीर की गिरफ्तार हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे थे । जिसके क्रम में मंगलवार को थाना हसायन पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल चौथे आरोपी ओमवीर पुत्र कैलाश निवासी नगला डांडा थाना हसायन जनपद हाथरस को नगला डांडा से कलुपुरा जाने वाले रास्ते पर सरकारी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना हसायन पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने ओमवीर पुत्र कैलाश निवासी नगला डांडा थाना हसायन को जेल भेजा है।