अयोध्या पुलिस ने बुजुर्ग चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या करने वाले अपराधियों को किया गिरफ्तार

वेलकम इंडिया
अयोध्या। ग्राम पंचायत सरियावा मजरे खैपुर निवासी चौकीदार ध्रुव कुमार की अज्ञात हत्यारों द्वारा हुई हत्या को पुलिस ने वर्क आउट किया हत्या में शामिल पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल के हवाले किया। गौरतलब हो कि ध्रुव कुमार निर्माण अधीन मैरिज लॉन में चौकीदार के पद पर कार्यरत था अक्सर चोर सरिया सीमेंट की चोरी किया करते थे किंतु जब से ध्रुव कुमार चौकीदारी करने लगे तो चोरों के मार्ग में बाधक बन गए इन्हीं चोरों ने ध्रुव कुमार को शनिवार के मध्य रात में जमकर लाठी डंडों से सरिया से पिता तथा हाथ पैर तोड़ दिया जिन्हें अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया किंतु अधिक गंभीर होने के नाते दूसरे दिन इनकी मौत हो जाती है जिसे लेकर के ग्रामीणों ने शव को रखकर रोड जाम कर दिया था जिसे उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकार आशुतोष तिवारी ने समझा बूझकर जाम हटवाया और आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रकरण का खुलासा किया जाएगा पूरा कलंदर थाना अध्यक्ष देवेंद्र सिंह तथा उनके सहयोगी पुलिस संतोष कुमार सिंह एवं उनकी टीम ने जमकर पसीना बहाया और परिश्रम रंग लाई हत्यारो का पहचान करते हुए हत्या में शामिल शिव शंकर दुबे सुभाकर मिश्रा पवन सिंह राजू तथा संदीप गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल के हवाले किया।