इज्जतनगर थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, तीन फरार

वेलकम इंडिया/चरन सिंह
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें शातिर अपराधी सचिन सैनी उर्फ चुटकुला गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके साथी अभिषेक चौधरी को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। तीन अन्य अपराधी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। सोमवार देर रात इज्जतनगर पुलिस टीम मल्हपुर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कलापुर पुलिया की ओर से दो मोटर साइकिलों पर पांच संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे तेजी से भागने लगे और एक पुलिसकर्मी के कंधे पर डंडे से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी नहर की पटरी की ओर भागने लगे। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घेराबंदी करने पहुंचे। जब पुलिस ने अपराधियों को रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें सचिन सैनी उर्फ चुटकुला को पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसके साथी अभिषेक चौधरी को पुलिस ने मौके से ही दबोच लिया, जबकि तीन अन्य आरोपी सुनील, राहुल शर्मा उर्फ टीनू और शेर सिंह उर्फ शेरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। सचिन सैनी उर्फ चुटकुला पर 22 मुकदमे दर्ज हैं और यह 2024 में न्यायिक अभिरक्षा से फरार हो चुका है। वहीं अभिषेक चौधरी पर 23 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से एक 32 बोर का तमंचा, 2 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस, 3,900 रुपए नगद, दो मोबाइल फोन, एक डंडा, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। मुठभेड़ के दौरान उपनिरीक्षक अनूप सिंह और सिपाही राजेश कुमार भी घायल हो गए। पुलिसकर्मियों और बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटनास्थल से फरार हुए तीन अन्य अपराधियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। फरार सुनील अमरसिया कैंट के खिलाफ 15 मुकदमे दर्ज हैं, राहुल शर्मा उर्फ टीनू छोटी बाजार के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं शेर सिंह उर्फ शेरा बरी नगला के खिलाफ 7 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया है कि यह गैंग जिलेभर में लूट, चोरी और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देता था। इन पर बरेली के थाना सीबीगंज, फतेहगंज, मीरगंज, भुता, बिथरी चैनपुर और भोजीपुरा में भी कई मामले दर्ज हैं। इस मुठभेड़ के बाद इज्जतनगर पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज थे और वे लंबे समय से पुलिस के निशाने पर थे। इनकी गिरफ्तार से बरेली में लूट और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तार के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।