नगर पंचायत ने कसी कमर, रोड किनारे नहीं होगा कूड़ा एकत्रित

वेलकम इंडिया
मथुरा/गोवर्धन। धार्मिक नगरी गोवर्धन की स्वच्छता को लेकर नगर पंचायत ने स्वच्छता व्यवस्था में परिवर्तन किया है। जिलाधिकारी मथुरा के निर्देश पर सफाई की नई व्यवस्था के तहत अब किसी भी प्रमुख मार्ग किनारे कूड़े के ढेर एकत्रित नहीं किए जाएंगे, अपितु इन स्थलों को सुधार जाएगा। वही नगर पंचायत ने स्थानीय नागरिकों से भी सफाई की नई व्यवस्था में सहयोग करने का आह्वान किया है। जिलाधिकारी मथुरा सी पी सिंह भी धार्मिक नगरी की स्वच्छता को लेकर लगातार निर्देश दे रहे है बता दे कि नगर पंचायत सीमा क्षेत्र की आबादी की सफाई उपरांत सम्पूर्ण कूड़ा मुख्य मार्गो किनारे खाली जमीनों पर एकत्रित कर ट्रैक्टरों के माध्यम से डंपिंग सेंटर पर भेजा जाता रहा है। मुख्य मार्गो किनारे कूड़ा एकत्रित होने से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती है। इस पर जिलाधिकारी सी पी सिंह ने कूड़े के ढेरों को मुख्य मार्ग से हटाने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी गोवर्धन को दिए थे। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी शर्मा व अधिशाषी अधिकारी चैतन्य तिवारी ने कस्बा की स्वच्छता को लेकर नया प्लान तैयार किया है जो आज से लागू हो जायेगा। इसके तहत अब कूड़ा मुख्य मार्ग किनारे एकत्र न कर नगर पंचायत के ट्रैक्टरों से सीधे डंपिंग सेंटर भेजा जाएगा। इसके लिए दानघाटी मंदिर से डीग अड्डा की तरफ और सौंख अड्डा की तरफ अलग अलग ट्रैक्टर कूड़ा एकत्र करेंगे। वही मुख्य बाजार बड़ा बाजार व दसवीसा बजरिया में एक एक टिपर दुकान खुलने के बाद दुकानों का कूड़ा एकत्र करेंगे। नगर पंचायत प्रशासन ने दुकानदार, व्यवसायियों से उनकी दुकानों के कूड़े को सड़क पर न डालते हुए नगर पंचायत के वाहन में डालने का आह्वान किया है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने बताया कि स्थानीय नागरिक कूड़े को नालियों व सड़क पर न डाले। कूड़ा नगर पंचायत के वाहनों में ही डाले। रेहड़ी,पटरी व धकेल स्वामी अपनी गंदगी को एकत्रित करने के लिए दस्त बिन का प्रयोग करे। किसी की दुकान अथवा धकेल के पास कूड़ा या गंदगी मिलने पर कड़ी कार्यवाही करने को विवश होना पड़ेगा।