शहर-राज्य

डीएम व एसपी तामेश्वरनाथ शिव मन्दिर का निरीक्षण कर लिया जायजा, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

वेलकम इंडिया

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से आगामी पर्व महाशिवरात्रि के दृष्टिगत तामेश्वरनाथ शिव मन्दिर में शिवरात्री पर्व के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों, कानून व्यवस्था एवं मन्दिर में आने वाले श्रद्धालओं की सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ प्रबन्धन हेतु की गई व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जलाभिषेक के लिए लगने वाली लाइन की बैरिकेटिंग व रुट डायवर्जन के बारे में जानकारी ली गयी। अधिकारीद्वय द्वारा मेला स्थल के आसपास सीसीटीवी लगवाने, अग्निशमन दल व वालेण्टियर्स की सेवा लेने के साथ ही खोया पाया कैम्प आदि स्थापित करने के लिये निर्देशित किया गया, साथ ही मेला आयोजकों व स्वयंसेवी संस्थाओ के सदस्यों से बात-चीत कर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन मार्ग, विश्राम स्थान, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं भोजन व्यवस्था आदि से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर वार्ता करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर जनार्दन, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय सहित सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी व मेला प्रबन्धन कमेटी के सदस्यगण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button