13 लाख की शराब के साथ 1 तस्कर चढ़ा क्राइम ब्रांच गाजियाबाद पुलिस के हत्थ

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद । गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध शराब तस्करी के एक बड़े मामले का पदार्फाश किया है। वेव सिटी थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक तस्कर को गिरμतार कर उसके कब्जे से 13 लाख रुपये की 150 पेटी अवैध शराब बरामद की है। एडीसीपी क्राइम ब्रांच सच्चिदानंद के अनुसार, गिरμतार आरोपी नागेंद्र पिछले 6 महीने से शराबबंदी वाले राज्यों में अवैध शराब की तस्करी कर रहा था। वह पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से शराब खरीदकर बिहार और गुजरात में सप्लाई करता था। प्रत्येक शराब की खेप पहुंचाने के एवज में उसे 15,000 रुपये मिलते थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस अवैध धंधे का मास्टरमाइंड अमरोहा का रहने वाला विक्की है, जो अभी फरार है। विक्की की गाड़ियों का इस्तेमाल शराब की तस्करी में किया जाता था और उसी के निर्देश पर शराब की खरीद और सप्लाई की जाती थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी कैंटर में विशेष जगह बनाकर शराब छिपाकर ले जाता था। फिलहाल पुलिस गैंग के मास्टरमाइंड विक्की और अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। यह कार्रवाई शराबबंदी वाले राज्यों में अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।