शहर-राज्य

डॉ भीमराव अम्बेंडकर ने दलितों, महिलाओं एवं वंचितों के आत्मसम्मान की रक्षा का संविधान बनाया

वेलकम इंडिया

झांसी। डॉ बी आर अंबेडकर समिति बड़ागांव द्वारा सामाजिक न्याय के पुरोधा, भारतीय संविधान के निमार्ता ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 134वीं जयंती पर बैंड बाजे के साथ हजारों की संख्या में नागरिकों ने नगर भ्रमण अंबेडकर पार्क से मजपटिया मलयाना, तकियापुरा, चंद्रपुरा, बाजार से होते हुए जगहजगह फूल बरसाकर एवं जलपान की व्यवस्था चौराहे चौराहे पर की गई । अंबेडकर पार्क में स्थापित बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब अमर रहे के नारे के साथ उत्साह पूर्वक जयंती मनाई गई तथा बाबा साहेब के संविधान की रक्षा करने को संकल्पित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश अहिरवार ने की मुख्य अतिथि बबीना विधायक राजीव सिंह पारीक्षा एवं पूर्व विधायक कृष्णपाल सिंह राजपूत विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुख्खन देवी व पूज्य भंते कुमार कश्यप महाथेरे रहें। भारतीय संविधान के निमार्ता ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर विचार गोष्ठी करते हुए अध्यक्ष कमलेश अहिरवार ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ऐसे समाज का सपना देखा था, जिसमें भेदभाव के लिए कोई स्थान न हो। वहीं बबीना विधायक राजीव सिंह पारीक्षा ने कहा कि डॉ. आंबेडकर की प्रासंगिकता बढ़ी है, उन्होंने दलितों के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया। ह्यशिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करोह्ण का नारा दिया। पूर्व विधायक कृष्णपाल सिंह राजपूत ने कहा कि वह एक सामाजिक क्रांतिकारी थे, उन्होंने जीवनभर छुआछूत, जातिवाद और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा लिया। उन्होंने दलितों, महिलाओं और वंचितों को आत्मसम्मान और अधिकार दिलाने के लिए अनेक आंदोलन चलाए।नगर पंचायत अध्यक्ष पुख्खन देवी ने कहा कि अरे उन्हें किसी भी हालत में संविधान को बदलने नहीं दिया जायेगा। इस अवसर पर राजीव रिछारिया पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, अशोक अहिरवार, अवधेश रावण, कैलाश श्रीवास, मनोहर लाल डी आर ओ, राजेश, जसोदी लाल कुशवाहा, हरिश्चंद्र, देवेंद्र राय, जमुना प्रसाद, मेहरबान सहित आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। जिसका संचालन अशोक अहिरवार ने किया एवं आभार व्यक्त समिति सचिव मेहरबान ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button