पुलिस ने जाल बिछाकर स्मैक के अवैध कारोबारी को किया गिरफ्तार

वेलकम इंडिया
बागेश्वर। मैदानी क्षेत्र से पहाड़ी जनपदों में स्मैक पहुंचाकर युवा पीढ़ी को बबार्दी के दलदल में घसीटने की साजिश करने वालों का सिलसिला जारी है। पुलिस नेजिले में स्मैक के नशे के खात्मे के आश्वासन के बाद एक बार फिर स्मैक की काला बाजारी करते हुए पकड़े गए हैं। लंबे समय बाद दो युवकों को एसओजी और कोतवाली पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके के निदेर्शानुसार पुलिस टीमों को लगातार अपने क्षेत्रों में अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने के निर्देश देते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मामले में कोतवाली में पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल साह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार की सायं पुलिस के गोपनीय मुखबिरों द्वारा सूचना मिली कि दो युवक हल्द्वानी से स्मैक लेकर आ रहे हैं जिस पर एसओजी और कोतवाली पुलिस द्वारा युवकों को ट्रेप कर उनकी धरपकड़ को चेकिंग अभियान चलाया गया।