
नई दिल्ली। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सांसद महाकुंभ में प्रबंधन का मुद्दा उठा रहे थे। इस दौरान विपक्ष की ओर से आरोप लगाया जा रहा था कि सरकार ने मरने वालों के आंकड़े छुपाए हैं। हालांकि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लगातार विपक्ष से सदन को चलने देने की अपील की। संसद का बजट सत्र चल रहा है। शनिवार को देश का बजट पेश किया गया था। इसके बाद आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरूआत हुई। चर्चा में आज राहुल गांधी ने सरकार पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। वहीं, राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मोदी सरकार पर तंज कसा। इसके अलावा आज दोनों सदनों में कुछ क्षणों के लिए हंगामा भी देखने को मिला। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सांसद महाकुंभ में प्रबंधन का मुद्दा उठा रहे थे। इस दौरान विपक्ष की ओर से आरोप लगाया जा रहा था कि सरकार ने मरने वालों के आंकड़े छुपाए हैं। हालांकि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लगातार विपक्ष से सदन को चलने देने की अपील की। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को देश के लिए वैकल्पिक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि वंचित वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित कर और इलेक्ट्रिक वाहन, डेटा तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आईए) से जुड़ी आधुनिक युग की क्रांति में भाग लेकर चीन को पछाड़ा जा सकता है।