छापेमारी में 141 बोरी अनाज बरामद, पिकअप हुआ सीज

वेलकम इण्डिया
चिल्हियां/सिद्धार्थनगर। कोतवाली कपिलवस्तु क्षेत्र के एसएसबी कैम्प बजहा प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा सुरक्षा बलों के साथ रात्रि गस्त में थे। इसी दौरान गौरी नेपाल जा रही एक पिकप खाद्यान पकड़कर सीज कर दिया। जिसमें चालक 22 वर्षीय कुलदीप निवासी मरवाटिया थाना कपिलवस्तु को गिरμतार कर लिया गया। पिकप सहित 45 बोरी कस्टम कार्यालय खुनुवां भेज दिया गया। वहीं तस्कर से गोदाम के बारें में सूचना मिली। मौके पर सुरक्षाकर्मी पहुंचे और गोदाम मालिक अमन गुप्ता व कृष्णा पाण्डेय जवानों से विरोध किया। गोदाम नहीं खोल रहा था। एसएसबी जवान रात्रि भर गोदाम को सुरक्षा घेरे में ले लिये। सुबह सूचना जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 को सूचना दी गयीं। जिनके निर्देश पर शनिवार को सदर नायब तहसीलदार विजय कुमार श्रीवास्तव, नवीन प्रकाश श्रीवास्तव व मंडी समिति के सचिव विजय सेन सिंह मौके पर पहुंचे और अमन गुप्ता को पकड़कर गोदाम खुलवाया गया। गोदाम की तलाशी ली गयीं, जिसमें फर्जी कृष्णा पाण्डेय ट्रेडर्स के नाम से चल रहे गोदाम पर कार्यवाही करते हुए 96 बोरी खाद्यान को कब्जे में लिया गया। ट्रेडर्स का मालिक कृष्ण पाण्डेय पुत्र केशरी पाण्डेय बजहा व अमन गुप्ता पुत्र स्वर्गीय मित्तल गुप्ता मौके से फरार हो गया। मकान मालिक इन्द्रावती गुप्ता से पूछताछ किया गया। उन्होंने कहा कि यह मकान हमने पाण्डेय ट्रेडर्स को किराया पर दिया है। लेकिन उनके पास एग्रीमेन्ट का कोई वैध कागजात नहीं था। वास्तविकता यह रही कि पुत्र अमन गुप्ता व कृष्णा पाण्डेय दोनों मिलकर माल को नेपाल पहुंचवाने का कार्य करते है। गोदाम से अनाज की 96 बोरी निकाल विधिक कार्यवाही करते हुए कस्टम कार्यालय खुनुवां भेज दिया गया। नायब तहसीलदार ने कहा इनके खिलाफ विधिक कार्यवाही कराई जायेगी।सीजर में सुरक्षाकर्मी संजीव गौरव, सुनील कुमार पीवी, आशुतोष कुमार पाठक, राजन कुमार झा, कस्टम इंस्पेक्टर अक्षय यादव आदि शामिल रहें।