शिकायतों का गुणत्तापरक निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता को कराए अवगत: अभिनव गोपाल

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान किसान हितों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक राम जतन मिश्र ने गत किसान दिवस के दौरान दर्ज की गई शिकायतों के अनुपालन की विस्तृत रिपोर्ट किसानों के समक्ष प्रस्तुत की। कई शिकायतों के समाधान पर किसानों ने संतोष व्यक्त किया, जबकि कुछ लंबित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन विजेंद्र सिंह ने ग्राम महरौली में लगने वाले जाम की समस्या को उठाते हुए समाधान की मांग की। वहीं, जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी ने चकभोला रजवाहे पर सिल्ट की सफाई के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इसके अलावा, अन्य किसानों ने भी सिंचाई, सड़क, बिजली और अन्य समस्याओं से संबंधित कुल 20 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों में गुंजा सिंह (ओएसडी, जीडीए), राजकुमार (ईई, आईसीडी), सुनील कुमार (मंडी सचिव), विकास कुमार (पीपीओ), उमेश कुमार (एसी सहकारिता), डॉ. एपी पांडेय (सीवीओ), रवि कुमार (तहसीलदार, जीडीए) और निधि सिंह (डीएचओ) सहित सेतु निगम, गन्ना विभाग, मत्स्य विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, मंडी समिति और नगर निगम के अधिकारी/प्रतिनिधि मौजूद रहे। किसानों ने प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों पर संतोष जताया और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा। इस किसान दिवस में लगभग 80 किसानों ने भाग लिया। बैठक में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सचिव चौधरी ओमपाल सिंह, युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी और जिला उपाध्यक्ष पवन चौधरी सहित कई किसान नेता उपस्थित रहे।