शिक्षा

जनपद स्तरीय स्पैल बी प्रतियोगिता में 80 परिषदीय छात्र हुए शामिल्

वेलकम इंडिया

मथुरा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मथुरा में एससीईआरटी लखनऊ के तत्वाधान में स्पल बी जनपद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में जनपद के सभी दस ब्लॉक के 80 छात्र- छात्राएं शामिल हुए। प्रथम स्थान पर रहे सभी बच्चे राज्य स्तर पर एससीईआरटी लखनऊ में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। मंगलवार को स्पल बी जनपद प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राजेन्द्र बाबू द्वारा किया गया। प्रतियोगिता प्रभारी डॉ.गौरी पांडेय और विवेक कुमार के अनुसार इस प्रतियोगिता में जनपद के सभी दस ब्लॉक से विजयी 80 परिषदीय छात्र- छात्राएं सम्मिलित हुए। प्रभारी गौरी पांडेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता के प्राथमिक विद्यालय हिंदी वर्ग में प्रथम स्थान भावना गोवर्धन ब्लॉक, द्वितीय स्थान लव दिवाकर बलदेव ब्लॉक, तृतीय स्थान प्रिंस ब्लॉक फरह का रहा। प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी वर्ग में प्रथम स्थान घनश्याम चौमुहा ब्लॉक, द्वितीय स्थान प्रियांशी मथुरा ब्लॉक, तृतीय स्थान पर भूमिका चौमूहा ब्लॉक का रहा। उच्च प्राथमिक विद्यालय हिन्दी वर्ग में प्रथम स्थान जैया सारस्वत छाता ब्लॉक, द्वितीय स्थान प्रिंस मथुरा ब्लॉक, तृतीय स्थान पर सारिका चौमुंहा ब्लॉक रहे। अंग्रेजी वर्ग में प्रथम स्थान चंचल छाता ब्लॉक, द्वितीय स्थान पायल पाठक गोवर्धन ब्लॉक, तृतीय स्थान पर डॉली चौमुंहा ब्लॉक का रहा। प्रतियोगिता की निर्णायक एआरपी श्रद्धा गौतम, ऋचा वर्मा, रजनी शर्मा और अनिल कुमार रहे। कार्यक्रम के अंत सँस्थान के डायट प्राचार्य राजेंद्र बाबू ने सभी बच्चों को शुभाशीष प्रदान किया। प्रतियोगिता प्रभारी गौरी पांडेय और विवेक कुमार ने विजेताओं को डायट प्राचार्य द्वारा पुरुस्कृत कराया। इस प्रतियोगिता में संस्थान के प्रॉक्टर हरेश सिंह, प्रवक्ता नरेन्द्र सिंह, गौरव गुंजन और सूर्यकांत का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button