ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जेवर विधायक की उपस्थिति में किसानों के मुआवजे से संबंधित चेक किया प्रदान

वेलकम इंडिया
गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जेवर क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र सिंह के उपस्थिति में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा ग्राम अस्तौली के 23 किसानों को जमीन अधिग्रहण के मुआवजा से संबंधित अतिरिक्त प्रतिकर के रूप में ?10.35 करोड़ का चेक दिया गया। ग्रेटर नोएडा के ग्राम अस्तौली में प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना के लिए 73.0396 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। जिसमें से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु 53.5720 हेक्टेयर, 24 मीटर चौड़ी सड़क हेतु 11.7164 हेक्टेयर तथा 6% आबादी भूखंड हेतु 2.0470 हेक्टेयर कुल 66.3354 हेक्टेयर भूमि आपसी सहमति के आधार पर क्रय की जा चुकी है। अस्तौली में सॉलिड वेस्ट के निस्तारण हेतु मैसर्स एनटीपीसी द्वारा प्लांट स्थापित किए जाने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त वेस्ट टू बायो सीएनजी 300 टीपीटी एवं वेस्ट टू बायो सीएनजी 50 टीपीटी के कार्य भी आवंटित किया जा चुका है। प्राधिकरण के बोर्ड रूम में आयोजित हुए इस बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ प्रेरणा सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस समेत अन्य अधिकारीगण और किसान मौजूद रहे।