नि:शुल्क पिंक ई-रिक्शा वितरण, महिला स्वावलंबन और सशक्तिकरण की ओर एक सर्वोत्तम प्रयास: डॉ मंजू सिवाच

वेलकम इंडिया
मोदीनगर ( अनिल वशिष्ठ )। विकास खण्ड भोजपुर के सभागार में पिंक ई-रिक्शा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता श्रीमती सुचेता सिंह ब्लॉक प्रमुख द्वारा की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ मंजू सिवाच विधायक एवं विशिष्ट अतिथि अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद द्वारा विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों मे कार्यरत 12 महिलाओं के स्वंय सहायता समूहों को रीजेंट लाइटिंग लिमिटेड ओ०एस०आर पार्टनर के माध्यम से नि:शुल्क पिंक ई-रिक्शा वितरण कराई गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समूह की महिलाओं के आर्थिक स्तर को ऊपर उठाना है। साथ ही महिलाऐ अपने आजीविका के नये रास्ते अपनाकर अपने आर्थिक जीवन में बदलाव ला सके और अपने परिवार का आर्थिक योगदान कर सके। महिला स्वावलंबन और सशक्तिकरण की ओर एक सर्वोत्तम प्रयास किया गया है। उक्त कार्यक्रम में समूह की विभिन्न महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़कर प्रति भाग किया गया तथा कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रसन्नता की गयी। कार्यक्रम में श्री पीयूष चन्द्र राय खण्ड विकास अधिकारी भोजपुर एवं विकास खण्ड के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।