
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है, जहां नेता अपने-अपने तरीके से जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं। इस बीच, आम आदमी पार्टी के नेता और ग्रेटर कैलाश से उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा की संपत्ति को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि बीजेपी के एक प्रमुख नेता प्रवेश वर्मा की संपत्ति में पिछले 5 सालों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा की अचल संपत्ति 12 करोड़ 30 लाख से बढ़कर करीब 19 करोड़ हो गई है, जबकि उनकी चल संपत्ति पांच साल में 3 करोड़ 20 लाख से बढ़कर 96 करोड़ 50 लाख हो गई है। सौरभ भारद्वाज ने इसे लेकर चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े किए, और दावा किया कि यह संपत्ति वृद्धि चुनावी प्रक्रिया के बीच कुछ संदिग्ध नजर आती है।
उन्होंने कहा कि अगर हम प्रवेश वर्मा के चुनावी हलफनामे को देखें, तो यह साफ तौर पर दिखता है कि उनकी संपत्ति में करीब 2915 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो सवालों के घेरे में है।