शहर-राज्य

खत्री सभा ने सीएम के नाम डिप्टी कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

वेलकम इंडिया।

खत्री महासभा पंजाब प्रदेश हाईकमान अशोक थापर, राष्ट्रीय अध्यक्ष शहीद सुखदेव थापर मेमोरियल ट्रस्ट लुधियाना तथा प्रदेश अध्यक्ष विजय धीर एडवोकेट के दिशा निदेर्शों पर खत्री महासभा से संबंधित पंजाब भर की स्थानीय इकाइयां आज अपने-अपने स्थानों पर डिप्टी कमिश्नरों तथा उपमंडल अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मांग कर रही हैं कि लुधियाना के चौड़ा बाजार से लुधियाना के नौघरा मोहल्ला स्थित शहीदे आजम सरदार भगत सिंह राजगुरु के तीसरे साथी सुखदेव थापर की जन्मस्थली तक सीधी सड़क बनाने का कार्य शहीदी दिवस के दिन 23 मार्च को शुरू किया जाए। इस संदर्भ में आज यहां खत्री सभा, महिला खत्री सभा एवं युवा खत्री सभा द्वारा महासभा के जिला अध्यक्ष नरोत्तम पुरी एवं खत्री सभा मोगा के अध्यक्ष डॉ. एमएल जैदका, महिला खत्री की कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व प्रिंसिपल सुमन मल्होत्रा, महासचिव सोनिया ढंड एवं युवा खत्री के चेयरमैन जगजीव धीर, अध्यक्ष हरप्रीत सिंह सहगल एवं सहगल के नेतृत्व में तहसीलदार लखविंदर सिंह के माध्यम से डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर खत्री महासभा पंजाब प्रदेश अध्यक्ष विजय धीर एडवोकेट, प्रदेश मुख्य संरक्षक बोधराज मजीठिया एडवोकेट, पूर्व मंत्री डॉ. मालती थापर, डॉ पवन थापर,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक बेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व तहसीलदार जसवंत दानी तथा प्रदेश कार्यालय सचिव बलजिंदर सिंह सहगल विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरोत्तम पुरी और खत्री सभा मोगा के अध्यक्ष डॉ. एम एल जैदका ने बताया कि चौड़ा बाजार लुधियाना से पीएनबी वाली गली से अमर शहीद सुखदेव थापर की जन्मस्थली तक सीधा कॉरिडोर बनाने के लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और पंजाब सरकार को अधिग्रहित भूमि के मालिकों को मुआवजा देना है। पुरी व जैदका ने कहा कि क्षत्रिय महासभा पंजाब की मांग है कि पंजाब सरकार तुरंत यह मुआवजा दे तथा इस सीधी सड़क के निर्माण का नींव पत्थर आगामी 23 मार्च शहीदी दिवस पर स्वयं मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अपने कर कमलों से रखें। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विजय धीर एडवोकेट ने कहा कि आज पूरे पंजाब में खत्री महासभा पंजाब से संबंधित स्थानीय इकाइयां अपने-अपने स्थानों पर डिप्टी कमिश्नरों, उपमंडल अधिकारियों, तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम उक्त मांग संबंधी ज्ञापन सौंप रही हैं। आज ज्ञापन सौंपने वालों में अन्य के अलावा पूर्व मंत्री डॉ. मालती थापर, डॉ. पवन थापर, विजय धीर एडवोकेट, बलजिंदर सिंह सहगल, बोधराज मजीठिया एडवोकेट, दीपक बेदी, जसवंत दानी, नरोत्तम पुरी, डॉ. एम एल जैदका, निशी राकेश विज, सुमन कांत विज, संजीव कौड़ा लड्डू आरे वाला, प्रदीप भंडारी, भजन प्रकाश वर्मा, संजीव कौड़ा जीएसटी, महिला खत्री सभा की कार्यकारी अध्यक्ष सुमन मल्होत्रा व महासचिव सोनिया ढंड युवा खत्री सभा के चेयरमैन जगजीव धीर व अध्यक्ष हरप्रीत सिंह सहगल, विक्रम ढंड, करतार सिंह सोढ़ी, ब्रांड एंबेसडर राकेश सितारा, राकेश वर्मा, प्रभ पलटा, सुभाष उप्पल, रमन गांधी रूबी, सुरिंदर पुरी माणूके, राजिंदर कोहली, सुधीर कोहली, अमीश भंडारी, अजय सच्चर, डॉ. जसवीर सिंह शामिल हैं। सहगल, पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर एसके चोपड़ा, विकास चोपड़ा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button