लगाए गए शिविर में विद्युत उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर 9.81 लाख रूपये का भुगतान किया

मोदीनगर। अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, मोदीनगर महेश उपाध्याय ने बताया कि शासन आदेश अनुसार लागू की गई जल्दी आओं ज्याद छूट पाओं “एक मुश्त समाधान योजना” 2024-25 के प्रथम चरण के प्रथम दिन खण्ड के आधीन समस्त उपकेन्द्रों के गांव/क्षेत्रों में केम्प आयोजित किये गये साथ ही साथ ग्राम कलछीना में आयोजित केंप का अधीक्षण अभियन्ता, मण्डल गाजियाबाद के द्वारा निरीक्षण किया गया। उपभोक्ताओं से वार्तालाप कर ओ०टी०एस० योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने हेतु पंजीकरण कराकर बिल का भुगतान करने हेतु प्रेरित किया गया। रविवार को 112 नं0 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर 9.81 लाख रूपये का भुगतान किया गया।उक्त शासन आदेश अनुसार लागू की गई जल्दी आओं ज्याद छूट पाओं “एक मुश्त समाधान योजना” 2024-25 के दृष्टिगत समस्त उपभोक्ताओं से अपेक्षित है कि वह अपने बकाये विद्युत बिल का जल्द से जल्द योजना का लाभ उठाकर भुगतान करेंगे।