16 वर्षीय किशोरी को अगवा करने का मामला पंजीकृत

थाना क्षेत्र के कांधला देहात में 16 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में पीड़ित पिता ने युवक के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के कांधला देहात मुस्तफाबाद निवासी ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि पिछले काफी समय से पड़ोसी युवक 16 वर्षीय किशोरी का पीछा कर परेशान करता था। पीड़ित पिता ने कई बार आरोपी युवक के परिजनों को मामले की शिकायत कर युवक पर अंकुश लगाने की मांग की थी, लेकिन आरोपी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं है। आरोप है कि उसकी पुत्री घर पर अकेली थी। आरोप है कि पड़ोसी युवक सुबह के समय घर आया नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ बाइक पर बैठ कर ले गया। परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने आरोपी युवक व किशोरी की काफी खोजबीन की लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके चलते पीड़ित परिजन व ग्रामीणों ने थाने पर जाकर घटना के संबंध में आरोपी युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर देते हुए पुलिस से किशोरी को बरामद करने की मांग। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार का कहना है की घटना के संबंध में मामला पंजीकृत करते हुए किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।