ग़ाज़ियाबादशहर-राज्य

आकस्मिक परिस्थितियों में निपटने के लिए पुलिस ने मॉकड्रिल कर दंगा नियंत्रण का किया अभ्यास

हाथरस।  पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण (एंटी रायट ड्रिल) का अभ्यास कराया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सादाबाद, लाइन हिमांशू माथुर, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह एवं रोस्टर के मुताबिक फायर सर्विस, जनपद के समस्त थानों, कार्यालयों व पुलिस लाईन के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे । दंगा नियंत्रण अभ्यास से पूर्व अधिकारियों एवं आरमोर्रर द्वारा मौजूद फोर्स को एन्टी रायट ड्रिल के सम्बन्ध में बताया एवं इस दौरान प्रयोग किये जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों की जानकारी दी तथा फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियंत्रित करने तथा बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है, जिससे कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे । छोटी सी भी घटना बडा रूप ले सकती है, जिसके लिए तैयारियां बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। ड्रिल का अभ्यास किये जाने से पूर्व अधिकारियों द्वारा उपकरणों का डैमो दिया गया । इसके उपरांत मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान अधिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण अभ्यास से पूर्व ब्रीफ करते हुए उपकरण आंसू गैस गन, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान की गयी । तथा पुलिसकर्मियों को विषम परिस्थितियों में भीड़ के बीच खुद को सुरक्षित रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान पुलिस टीम को दंगा निरोधक-बल्वा निरोधक उपकरणों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया । 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button