देश-दुनियाशहर-राज्य
कलयुगी पिता ने आठ साल के मासूम की गला दबा कर की हत्या।

बुलंदशहर–मां के पास जाने की जिद कर रहे मासूम की कलयुगी पिता ने गला घोंट कर हत्या कर दी। आरोपी पिता को पुलिस से गिरफ्तार कर लिया। पहासू क्षेत्र के गांव अमरपुर भट्टे पर मजदूरी करने वाले कन्हैया का दो दिन पूर्व पत्नी से झगड़ा हो गया था। पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गयी। आठ साल के मासूम तरुण को पिता ने जबरन अपने पास रख लिया था। बीती रात तरुण अपनी मां के पास जाने की जिद करने लगा तो शराब के नशे में कन्हैया ने मासूम की गला घोंट कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।पुलिस ने कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है।