शहर-राज्य

नि:शुल्क कृत्रिम अंग एवं ट्राईसाइकिल वितरण शिविर का सफल आयोजन किया

वेलकम इंडिया

मथुरा/गोवर्धन। दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कल्याणं करोति, मथुरा द्वारा श्री श्यामसुन्दर रूग्गीमल मीनालाल बजाज धर्मशाला(रजि0) परिवार के सौजन्य से नि:शुल्क कृत्रिम अंग एवं ट्राईसाइकिल वितरण शिविर का आयोजन पुराना डींग अड्डा, गोवर्धन रोड, मथुरा स्थित धर्मशाला परिसर में किया गया। शिविर में 8 ट्राईसाइकिल, 8 बैसाखी, 2 कृत्रिम पैर, 3 व्हीलचेयर समेत विभिन्न सहायक उपकरण जरूरतमंद दिव्यांगजनों को प्रदान किए गए। इन उपकरणों के माध्यम से दिव्यांगजन अब अधिक आत्मनिर्भर बन सकेंगे और अपने दैनिक जीवन में गतिशीलता प्राप्त कर सकेंगे। शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे और उन्होंने इस सेवा कार्य के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार अग्रवाल (इनवर्टर वालों) द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने कल्याणं करोति की सेवाओं की सराहना की और कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी को दशार्ते हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में लाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस तरह के प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। कल्याणं करोति, मथुरा विगत चार दशकों से नेत्रहीनों, दिव्यांगों और समाज के कमजोर वर्गों की सेवा में संलग्न है। संस्था नि:शुल्क नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद आॅपरेशन, कृत्रिम अंग निर्माण, श्रवण बाधितों के लिए उपकरण वितरण एवं दिव्यांगजनों के पुनर्वास के क्षेत्र में कार्य कर रही है। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन जारी रहेगा, जिससे दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिल सके। उपस्थित जनसमुदाय ने इस प्रयास की सराहना की और अधिक से अधिक लोगों तक इस सेवा का लाभ पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर गजानन्द अग्रवाल(साड़ी वाले), संस्था महासचिव सुनील कुमार शर्मा, हिर्देष शर्मा, नरायण हरि अग्रवाल, चतुभुज अग्रवाल, नवल किषोर अग्रवाल, राजन अग्रवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button