सीएम योगी : समय की गति से करें कदमताल,विरोध करने से नहीं होगा उत्थान

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हुए सीएम योगी
सीएम ने कुमार विश्वास को विश्वविद्यालय की डी. लिट् की मानद उपाधि प्रदान की
छात्र एवं छात्राओं को प्रदान की डिग्री, युवाओं को बेहतर भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने को किया प्रेरित
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को रिफॉर्म के प्रति सकारात्मक भाव अपनाने का आह्वान किया है, उन्होंने कहा है कि युवाओं को नए ज्ञान से अपने आप को वंचित नहीं करना चाहिए। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वे दीक्षांत समारोह के मंच से युवाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर नया ज्ञान अपने आप में एक विज्ञान होता है। जब भी आप अपने आप को इससे दूर करेंगे तो आप अपने लिए एक बैरियर खड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि तमाम लोग नई बातों को और नए रिफॉर्म को अंगीकार नहीं कर पाते। जब कोई नयापन आता है तो लोग झंडा लेकर उसका विरोध करने निकल पड़ते हैं। वो समय गया जब नारे लगते थे कि मेरी मांगे पूरी हों, चाहे जो मजबूरी हो। देश और समाज का उत्थान इसमें कभी नहीं हो सकता। याद रखना हमारा एक-एक पल, एक-एक क्षण राष्ट्र धर्म के प्रति समर्पित होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जो लोग जाति, मत और मजहब के आधार पर छात्र शक्ति और युवा शक्ति को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, वो भारत की युवा शक्ति और युवा ऊर्जा को विभाजित करने का पाप कर रहे हैं। ऐसे लोगों को कभी भी आगे नहीं बढ़ने देना चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी, बुधवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने यहां छात्र एवं छात्राओं को डिग्री प्रदान की। इससे पूर्व विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने सीएम योगी को स्मृति चिन्ह देकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। वहीं कुलाधिपति आशीष कुमार चौहान ने दीक्षा पाने वाले छात्रों को शपथ दिलाई। सीएम योगी ने प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास को विश्वविद्यालय की ओर से डी.लिट् की मानद उपाधि भी प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम नए ज्ञान की परंपरा से अपने आप को वंचित नहीं कर सकते। समय की गति बड़ी निराली है। जो उसके साथ आगे नहीं बढ़ पाता है तो समय उसकी दुर्गति कर देता है। हमें दुर्गति का शिकार नहीं बनना है। हमें नए ज्ञान से ओतप्रोत होना होगा।