बार एसोसिएशन सचिव अमित नेहरा ने जारी किया पत्र…

कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, विधायक अजीत पाल त्यागी व विधायक नंदकिशोर गुर्जर की बार एसोसिएशन की स्थायी सदस्यता समाप्त
गाजियाबाद। गुरुवार को बार एसोसिएशन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए गाजियाबाद जनपद के दो मंत्रियों और दो विधायकों की बॉयफ्रेंड की संस्था समाप्त कर दी गई है इस संबंध में बार अध्यक्ष दीपक शर्मा की ओर से सचिव अमित नेहरा के हस्ताक्षर से पत्र जारी किया है।
बार सचिव अमित नेहरा द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी व लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की बार एसोसिएशन की स्थायी सदस्यता समाप्त कर दी है।
ये चारों जनप्रतिनिधि अधिवक्ता भी हैं और ये बार एसोसिएशन गाजियाबाद के स्थानीय सदस्य भी। लेकिन फिलहाल ये वकालत के पेशे में सक्रिय नहीं हैं। बार एसोसिएशन के सदस्य होने के नाते ये बार एसोसिएशन चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं, लेकिन अब सदस्यता समाप्त होने पर बार चुनाव में अपना वोट नहीं डाल सकेंगे।
बार एसोसिएशन द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि 29 अक्टूबर को जिला जज न्यायालय में पुलिस द्वारा वकीलों पर की गई लाठी चार्ज के विरोध में बार एसोसिएशन के आह्वान पर वकील 4 नवंबर से हड़ताल हैं और क्रमिक धरना भी दिया जा रहा है। इस संबंध में बार ने शुरु में ही पत्र जारी करके इन चारों जनप्रतिनिधि अधिवक्ताओं को सूचना दी गई थी कि वह वकीलों की इस हड़ताल के समर्थन को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें।लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद बार एसोसिएशन के सदस्य जनप्रतिनिधियों ने अब तक ये नहीं बताया है कि वे वकीलों की हड़ताल का समर्थन करते हैं या नहीं। इन चारों जनप्रतिनिधियों की ओर से बार को कोई संदेश नहीं भेजा गया है । इतना ही नहीं वकीलों की एक महीने से अधिक समय से चली आ रही हड़ताल व क्रमिक धरना में भी इनमें से कोई भी एक दिन भी ये बार एसोसिएशन का साथ देने नहीं पहुँचे हैं।
इस पर बार एसोसिएशन ने ये माना है कि ये चारों अधिवक्ता जनप्रतिनिधियों ने वकीलों का कोई सम्मान नहीं रखा और इन्होंने सदस्य के रुप में बार एसोसिएशन के दिये गए निर्देशों का पालन भी नहीं किया। इन सभी कारणों के चलते इन चारों जनप्रतिनिधियों यानी कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, विधायक अजीत पाल त्यागी व विधायक नंदकिशोर गुर्जर की बार एसोसिएशन की स्थायी सदस्यता समाप्त की समाप्त की जाती है।