ओवरटेक के प्रयास में बस ने बाइक सवार को रौंदा

बुलंदशहर। औरंगाबाद थाना क्षेत्र में कमल पैलेस के सामने बीती रात्रि तेज रफ्तार निजी बस ने एक पिकअप को ओवरटेक के प्रयास में सामने से आ रहे बाइक सवार किसान युवक को रौंद दिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है, जबकि आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। इसकी तलाश की जा रही है।
थाना क्षेत्र के गांव बादशाहपुर तालाब निवासी 27 वर्षीय नीरज कुमार गांव में ही खेतीबाड़ी कर अपना और परिवार का भरण पोषण करते थे। रविवार रात वह बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए औरंगाबाद के पंप पर जा रहे थे। बुलंदशहर-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे स्थित कमल पैलेस के सामने महिंद्रा पिकअप को ओवरटेक करने के प्रयास में बुलंदशहर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इसमें नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को घटना की सूचना दी। अस्पताल में चिकित्सकों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर मृतक की शिनाख्त की और परिजनों को मामले की जानकारी दी। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि बस और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है