हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गुरु रविदास जयंती

वेलकम इंडिया
तल्हेडी बुजुर्ग। तल्हेडी बुजुर्ग क्षेत्र में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। बुधवार को तल्हेडी बुजुर्ग क्षेत्र के गांव चन्देना कोली, घ्याना ,बेगमपुर,साखन कला और तल्हेडी बुजुर्ग में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांव चंदेना कोली में पूर्व नागल ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र चौधरी और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ईशान्त चौधरी और गांव धर्मपुर सरावगी में भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह सैनी द्वारा फीता काटकर संत शिरोमणि गुरु रविदास की शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया।इस दौरान पूर्व प्रधान मोदी मल, भाजपा नेता विपिन आर्य, ग्राम प्रधान मेहरबान, डॉक्टर ब्रह्मपाल आदि उपस्थित रहे। जबकि गांव तल्हेडी बुजुर्ग में समाजसेवी मास्टर पहल सिंह ने शोभायात्रा का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि संतो ओर महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। तत्पश्चात शोभायात्रा शिव मंदिर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड तल्हेडी बुजुर्ग से होते हुए गांव शाहपुर से गुजरी और वापिस शिव मंदिर पर पहुंचकर सकुशल तरीके से संपन्न हुई। कार्यक्रम में सौरभ नौटियाल,मास्टर सतीश कटारिया, जितेंद्र नौटियाल, सुमित लांबा,नीटू मिस्त्री,नितिन, अभिषेक,पोद्दा,शुभम लांबा,तरुण नौटियाल,प्रवेश,सचिन पालीवाल, दिनेश भगत,डॉक्टर विनोद, अंकित नौटियाल, भोपाल, डॉक्टर बालेन्द्र,मोहन जवालिया के साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। पूरे क्षेत्र में रविदास जयंती पर्व धूमधाम से मनाया गया लेकिन गांव गंगदासपुर जटृ में पप्पन पुत्र इंद्र सिंह उम्र 37 वर्ष का कैंसर के चलते निधन हो गया जिसके कारण गांव में जयंती समारोह को रद्द कर दिया गया।