आप सरकार ने किया बिजली सरचार्ज में कटौती का ऐलान, बिल में मिलेगी राहत

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने नए साल के मौके पर दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली सरकार ने बिजली बिलों में कटौती के लिए बिजली सरचार्ज में भारी कमी की है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी और बिजली बिल कम होंगे।
दिल्ली सरकार ने पावर पर्चेज एडजस्टमेंट चार्ज (पीपीएसी) की दरों में कमी की है। पहले बीआरपीएल के लिए 35.83 प्रतिशत, बीवाईपीएल के लिए 38.12 प्रतिशत और टीपीडीडीएल के लिए 36.33 प्रतिशत थे, लेकिन अब इन दरों को घटाकर क्रमशः 18.19 प्रतिशत, 13.63 प्रतिशत और 20.52 प्रतिशत कर दिया गया है।
इस बदलाव के बाद दिल्ली के सभी बिजली उपभोक्ताओं को कम बिल का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी सरकार की मेहनत और जनता की भलाई के लिए उठाया गया एक अहम कदम है। उन्होंने बताया कि यह बदलाव बिजली आपूर्ति के बेहतर प्रबंधन और पूर्व-योजना के कारण संभव हो सका है।
मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाती है, जबकि आसपास के शहरों जैसे नोएडा और गुरुग्राम में न केवल बिजली की दरें अधिक हैं, बल्कि अक्सर बिजली कटौती भी होती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने हमेशा उपभोक्ताओं को बिजली दरों में बढ़ोतरी से बचाने के लिए काम किया है, ताकि उपभोक्ताओं को लाभ मिल सके।
दिल्ली सरकार का यह कदम बिजली बिलों में राहत देने के साथ-साथ पावर पर्चेज एडजस्टमेंट चार्ज की दरों में हुई इस कमी से बिजली वितरण कंपनियों के कार्यों की निगरानी और सुधार को भी दर्शाता है।