डीएम की अध्यक्षता में होली एवं रमजान माह त्यौहारों में शांति एवं कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

वेलकम इंडिया
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तवंर की अध्यक्षता में जनपद में होली एवं रमजान माह के दौरान नमाज को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश व अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने जनपद की शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए त्योहारों को आपसी ताल-मेल, अमन पसंदी से भाई-चारें के साथ मनाने की अपील किया। उन्होंने जनपद के विभिन्न इलाकों में कानून व्यवस्था, बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों, धर्मगुरू एवं समिति के सदस्यों से फीडबैक प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित धर्मगुरू सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए सम्भ्रान्त नागरिकों ने प्रशासन के साथ अपने सामान्य परिचय के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में अमन चैन, आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारो को मनाये जाने की परम्परा की याद दिलाते हुए आगामी त्योहारो को भी मिल-जुल कर मनाये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने किसी भी समस्या अथवा शिकायत की दशा में तत्काल प्रशासन/पुलिस प्रशासन को सूचित करने की भी अपील की। शांति समिति की बैठक में आपसी सहमति से यह निर्णय लिया गया कि जनपद में होली का त्योहार दिनांक 14 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा और इसी दिन मुस्लिम भाईयों द्वारा रमजान माह में जुम्मे की नमाज भी अता की जानी है इसलिए आपसी सहमति से निर्णय लिया गया कि होली के दिन रंग खेलने का समय सुबह से अपरान्ह 01 बजे तक ही रहेगा एवं मुस्लिम भाईयों द्वारा अपरान्ह 02 बजे के बाद नमाज अता की जाएगी, जिसे सभी धर्मगुरूओं एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए आपसी भाईचारें के साथ त्योहारों को मनाने हेतु आश्वस्त किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने उपस्थित धर्मगुरूओं/अन्य गणमान्य व्यक्तियों के माध्यम से जनपदवासियों को त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं आपसी समन्वयता के साथ मानने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग एक दूसरें की भावनाओं का आदर एवं सम्मान करते हुए अपने-अपने हिसाब से त्योहारों को मनाये। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति आपसी भाई-चारें और सौहार्द के वातावरण में व्यवधान पैदा करने की कोशिश करते हुए पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने विशेष तौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाये जाने वाले अफवाहो पर ध्यान न देने तथा अपने स्तर पर ही इसे रोक देने की बात कही। उन्होंने सभी से पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग की अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी सम्भावित घटनाओं आदि बारे में तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करे। जिलाधिकारी ने जनपद की शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए त्यौहारों को मनाये जाने के सम्बन्ध में पुलिस विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों को उनके कार्यों एवं उत्तरदायित्वों के सापेक्ष अब तक की गयी तैयारियों के बारे में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से बिन्दुवार विस्तृत पूंछतांछ करते हुये आवश्कतानुसार दिशा-निर्देश भी दिये।