हार का खौफ AAP को सताने लगा’: वीरेंद्र सचदेवा का केजरीवाल पर हमला

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो चुकी हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच तीखी बयानबाजी का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि “केजरीवाल को सत्ता खोने का डर सताने लगा है।”
‘केजरीवाल का डर बयान कर रहा उनकी बौखलाहट’
वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह सत्ता जाने के डर से अब दिल्ली के लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “केजरीवाल ने 9 जनवरी को चुनाव अधिकारियों की निष्पक्षता पर सवाल उठाकर अपनी हताशा जाहिर कर दी। वे अपनी हार को सामने देखकर बौखला गए हैं।”
‘दिल्ली को बचाना है तो “आप” को हराना होगा’
सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता अब AAP के शासन से तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा, “केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली के विकास को रोका और खजाना लूटा। अब दिल्ली वालों को सामुदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिशों से सतर्क रहना होगा। दिल्ली 5 फरवरी को ‘आप’ के पाप से मुक्त होगी।”
पूर्वांचल विरोधी होने का आरोप
सचदेवा ने केजरीवाल पर पूर्वांचल के लोगों के प्रति नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल हमेशा से पूर्वांचल विरोधी रहे हैं। कल उनकी बातों से यह सच एक बार फिर सामने आ गया। अब दिल्ली के लोग इसे और बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
‘जनता देगी जवाब’
वीरेंद्र सचदेवा ने विश्वास जताया कि दिल्ली की जनता इस बार आम आदमी पार्टी को करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा, “दिल्ली वालों ने AAP की नीतियों और झूठे वादों को देख लिया है। अब जनता उन्हें सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है।”
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर और तेज होता जा रहा है। इस बार चुनावी नतीजे तय करेंगे कि दिल्ली के लोग किस पर भरोसा करते हैं।