गला काटकर युवक की हत्या, श्मशान घाट में पड़ा मिला खून से नहाया शव

वेलकम इंडिया
मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली के गांव शाहडब्बर में अमित (37) के परिवार में गांव में ही मंगलवार रात शादी थी। वहां से वह देर रात वापस आ रहा था लेकिन घर नहीं पहुंचा। सुबह उसका शव मिला। बुढ़ाना कोतवाली के गांव शाहडब्बर में अमित (37) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की दी गई। शव सुबह गांव के श्मशान घाट में पड़ा मिला। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। अमित के परिवार में गांव में ही मंगलवार रात को शादी थी। वहां से वह देर रात वापस आ रहा था था लेकिन घर नहीं पहुंचा। बुधवार सुबह के समय उसका शव गांव के ही श्मशान घाट में पड़ा मिला। उसकी गला रेत कर हत्या की थी। सूचना पाकर परिजन, ग्रामीण व सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे। सीओ ने परिजनों से जानकारी ली। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सीओ का कहना है कि परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। एक युवक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।