पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण दी सख्त चेतावनी,

कांधला। कस्बे में अतिक्रमण नासूर बनता जा रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी है।
कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड, मयूर तिराहा, मैन बाजार व रेलवे रोड सहित कई स्थानों पर व्यापारियों के द्वारा अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण के चलते राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण के चलते हैं कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड, मयूर तिराहा हाईवे रेलवे रोड पर एग्जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार लोगों के द्वारा पालिका प्रशासन और जिलाधिकारी को शिकायत कर अतिक्रमण से निजात दिलाए जाने की मांग की जा चुकी है। आरोप है की शिकायत के बाद भी पालिका प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कई बार अतिक्रमण के चलते काफी लंबा जाम लग जाता है, जिसके चलते राहगीर घंटों जाम में फंसे रहते हैं। पुलिस को भारी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाना पड़ता है। बुधवार को थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह, एस एस आई सुभाष सिंह और भारी पुलिस बल के साथ कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पहुंचे। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को सख्त चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटवाया। उन्होंने चेतावनी दी है कि दोबारा से अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह का कहना है कि किसी को भी अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।