शाली सेक्टर1 के माधव पार्क में सबमर्सिबल लगाने का कार्य शुरू, पार्षद कुसुम मनोज गोयल के प्रयास लाए रंग

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर-1 स्थित प्लॉट नंबर 28 के सामने माधव पार्क में सबमर्सिबल पंप लगाने का कार्य क्षेत्रीय पार्षद कुसुम मनोज गोयल के प्रयासों से शुरू हो गया है। जल संकट को दूर करने के लिए यह पहल स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। बुधवार को इस कार्य का शुभारंभ समाजसेवी के.एल. शर्मा ने नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर पार्क की देखरेख करने वाले मुख्य कार्यकर्ता आर.के. पांडे (जज) ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए पार्षद कुसुम मनोज गोयल का आभार व्यक्त किया। पार्षद ने इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों का माला पहनाकर स्वागत किया और क्षेत्र के विकास के लिए अपने निरंतर प्रयास जारी रखने की बात कही। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अवधेश कटियार, एसके उपाध्यक्ष संजय सिंह, शिव शंकर उपाध्याय, सुरेंद्र शर्मा, यशपाल जग्गी, विजय शर्मा, भूपेंद्र, अनुसूया प्रसाद, विजय मलिक, वीरेंद्र चौधरी, मोहन दास, पंकज, नंदकिशोर शर्मा, पूरन गुगलानी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। इस पहल से स्थानीय निवासियों को स्वच्छ और निरंतर जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। पार्षद द्वारा कराए जा रहे इस विकास कार्य की क्षेत्र में सराहना की जा रही है और इसे आम जनता की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।