शहर-राज्य

अधिकारियों की मिली भगत से दबंग आबादी की जमीन पर कर रहा निर्माण

वेलकम इंडिया

अयोध्या। सार्वजनिक स्थल भवानी माता की पवित्र स्थल पर दबंग ने पैसे और स्थानीय चौकी चिलबिली थाना कुमारगंज पुलिस की मिली भगत से दबंगई के बल पर शौचालय कार्य का निर्माण कर रहा है मामला ग्राम सभा नरेंद्रा भादे का है जहां पीड़ित संतोष सिंह ने एसडीएम मिल्कीपुर को प्रार्थना पत्र दिया है सुबह जब पीड़ित संतोष सिंह ने थाना प्रभारी कुमारगंज अमरजीत सिंह से बात की तब कहा हम निर्माण कार्य नहीं रुकवा पाएंगे तब एसडीएम से बात की तब उन्होंने आदेश दिया की मौके पर निर्माण कार्य रुकवा दिया जाए इसके बाद शौचालय निर्माण कार्य चल रहा था पुलिस आती-जाती रही अपना खाना पूर्ति करती रही शौचालय शाम तक बनकर तैयार हो गया छत बाकी बची है उक्त जमीन 628 गाटा संख्या 101 ईयर जमीन आबादी तालाब के रूप में की है जो की भवानी माता का पश्चिम दिशा में 5 मीटर पर मंदिर है।इसके बाद लगभग एक दर्जन घरों के नाली व बरसात का पानी सरकारी नालियों द्वारा इस तालाब मैं जाकर गिरता है। भवानी माता का भी मंदिर का जल इस तालाब में जाता है यह मंदिर आज से नही काफी वर्षों पुराना है यहां के स्थानीय लोगों की काफी श्रद्धा विश्वास आस्था है लोग सुबह से ही जल चढ़ाना शुरू कर देते हैं माता को जो मुराद मांगते हैं माता पूरी करती हैं लेकिन इन सब का अपमान करते हुए दबंग ने शौचालय निर्माण कार्य बीचो-बीच तालाब में निर्माण कर अधिकारियों के मिली भगत से करवा डाला दबंग दान पाल सिंह स्वर्गीय दयाशंकर सिंह ने कहा जिसको जहां जाना है जाये मेरा कोई कुछ उखाड़ नहीं सकता है मैं सभीअधिकारियों को पैसे से खरीद लिया हूं इसके पहले भी प्रार्थी ने हल्का लेखपाल कानूनगो से शिकायत की थी मौके पर प्रशासनिक अधिकारी व चौकी इंचार्ज पहुंचकर निर्माण कार्य न करने पर मना किया था परंतु एक हμते के बाद उसी जगह पर उसी निर्माण कार्य अधिकारियों की मिली भगत से कराया जाने लगा इसके पहले भी पूर्व में गायत्री पांडे ने क्षेत्राधिकार मिल्कीपुर को लिखित प्रार्थना पत्र दिया था जिसमे क्षेत्राधिकार ने निर्माणकार्य न करने का आदेश दे दिया था लेकिन यहां की स्थानीय पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए निर्माण कार्य करवा दिया अब देखना यह होगा की क्या उपजिला्धिकारी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करते हैं या दबंग द्वारा अधिकारियों को खरीद लेने की बातें सत्य होती है। शौचालय निर्माण कार्य को लेकर प्रार्थी पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पत्रकार संतोष सिंह अयोध्या जिले का ब्यूरो चीफ है पत्रकार संतोष सिंह ने थाना प्रभारी अमरजीत सिंह को तहरीर दिया परंतु थाना प्रभारी अमरजीत सिंह द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button