टैक्स विवाद के समाधान में ढिलाई महापौर की चेतावनी जोनल अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार

वेलकम इंडिया
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का सफल आयोजन किया गया, जिसने एक बार फिर प्रशासन और आमजन के बीच संवाद की एक मजबूत कड़ी स्थापित की। महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में त्रिलोकनाथ सभागार में शुक्रवार को आयोजित इस संपूर्ण समाधान दिवस में सफाई, जल आपूर्ति, सड़क मरम्मत व हाउस टैक्स जैसी जनसामान्य से जुड़ी समस्याओं पर गंभीरता से सुनवाई की गई। मौके पर ही 73 शिकायतों का निस्तारण कर यह पहल न केवल प्रशासनिक तत्परता का प्रतीक बनी, बल्कि नागरिकों की भागीदारी और विश्वास को भी प्रोत्साहित करने वाली साबित हुई। संपूर्ण समाधान दिवस सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चला और इसकी अध्यक्षता माननीय महापौर सुषमा खर्कवाल ने की। महापौर सुषमा खर्कवाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे सभी शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण करें और नागरिकों को समय पर राहत प्रदान करें। उन्होंने विभागीय समन्वय को मजबूत करने पर भी जोर दिया। उन्होंने सभी जोनल अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि अगर अगले समाधान दिवस में कोई व्यक्ति टैक्स गड़बड़ी के मुद्दे को लेकर शिकायत करेगा कि उसका टैक्स ज्यादा है और उसके बगल वाले का कम है तो इसपर कार्रवाई होगी। जिसका जितना सही टैक्स लगता है उसे उसी हिसाब से लगायें। कोई भी गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई जोनल अधिकारी के ऊपर की जाएगी। इस संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 96 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 73 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष 23 शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा गया है, जिनका समाधान निर्धारित समय सीमा में किया जाएगा। शिकायतें मुख्य रूप से सफाई व्यवस्था, जल आपूर्ति में गड़बड़ी, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट की खराबी, हाउस टैक्स संबंधी मुद्दों और जीआईएस सर्वे की आपत्तियों से संबंधित रहीं।