खेलों को में पक्षपात व राजनीतिक अखाड़ा नहीं देंगे बनने : कैप्टन जसविंदर सिंह मीनू बेनीवाल

वेलकम इंडिया
हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) : मोरनी पंचकूला 31 मार्च हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ द्वारा भारतीय साइकलिंग महासंघ के बैनर तले 21वीं राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकिलिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन हरियाणा ओलंपिक संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष कैप्टन जसविंदर सिंह ऊर्फ मीनू बेनीवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में जो साईकलिंग ट्रैक की कमी है उसको जल्द पूरा करवाने का काम करेंगे ताकि अगली बार हरियाणा में भी ट्रैक की प्रतियोगिताएं हो पाए। वहीं उन्होंने कहा कि खेलों में पक्षपात तथा जो लोग राजनीतिक अखाड़ा रखते हैं उसको दूर करते हुए हरियाणा में सर्व समिति ओलंपिक संघ का गठन हुआ है जिसमें स्कूल कॉलेज अधिकारी खिलाड़ी सब शामिल किए गए। वहीं उन्होंने कहा कि इस स्थान पर पूरे देश के खिलाड़ी पहुंचे और जिस तरह की मेहनत नीरज तंवर ने की है और आप लोगों का सहयोग रहा तो चौथी बार भी यही प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें हरियाणा ओलंपिक संघ की का अहम योगदान होगा। साइकलिस्टो का हौसला बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमिताभ सिंह ढिल्लों पहुंचे और यहां उन्होने पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा खेल को पूरे देश में एक साथ विकसित करने के लिए प्रयास हो जिससे युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे। उन्होंने कहा कि साइकलिंग जहां पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है उन्होंने कहा मोरनी में खूबसूरत वादियां है इस स्थान को बचाए रखने के लिए मौजूदा पीढ़ी भी अपना योगदान दे रही है उन्होंने पौधारोपण करके कहा पर्यावरण और पौधारोपण को पैसे या तरक्की से आकलन नहीं किया जा सकता अगर आज एक पेड़ हम लगा देते हैं तो 25 वर्ष के बाद पैसे से नहीं खरीदा जा सकता। वह समय और खूबसूरती ही बताएगी उन्होंने पर्यावरण पर भी संरक्षण पर भी बल दिया। इस मौके पर हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।