निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री के उपयोग से ग्रामीणों में भारी आक्रोश

वेलकम इंडिया
धौलपुर राजस्थान । जिले की राजाखेड़ा उपखण्ड के जैतपुर गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में समसा की ओर से करीब 30 लाख की लागत से होने वाले निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री के उपयोग की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। संजय कसाना के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जैतपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर निर्माण कार्य को देखा। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाए जाने के दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री बेहद निम्न गुणवत्ता की है, जिससे भवन की सुरक्षा पर भविष्य में गंभीर सवाल खड़े हो सकते हैं। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि सरकारी पैसे से हो रहे निर्माण कार्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के जिला अध्यक्ष एवं जिला परिषद पूर्व प्रत्याशी संजय कसाना ने कहा कि जैतपुर गांव के राजकीय विद्यालय में जो निर्माण कार्य चल रहा है उसमें विभागीय अधिकारियों की अनदेखी एवं ठेकेदार की मिली भगत से घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, कसाना ने बताया कि”यह मामला केवल एक इमारत का नहीं, बल्कि हमारे बच्चों के भविष्य और जान-माल की सुरक्षा का है। अगर सरकारी योजनाओं में इस तरह की लापरवाही होगी तो हम चुप नहीं बैठेंगे। यदि कार्य में तत्काल सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीणों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। संजय कसाना ने विभागीय खएठ एवं ठेकेदार से इस गंभीर मामले की जानकारी की है ,और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। और कहा कि समय रहते अच्छी गुडवक्ता का सामान निर्माण कार्य में नहीं लगाया गया तो ग्रामीणों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर को शिकायत देंगे और जरूरत पड़ी तो धरना प्रदर्शन भी करेंगे तथा मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक इसकी शिकायत करेंगे।