वीरेंद्र रॉय की हत्या करने वाला आरोपी विकास तोमर को किया गिरफ्तार

वेलकम इंडिया
हापुड़। जनपद के थाना बाबूगढ़ क्षेत्रांर्तगत ग्राम उपेड़ा के जंगल में एक अज्ञात शव मिला था, उक्त सूचना पर तत्काल उच्च्चाधिकारीगण,फॉरेंसिक टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था तथा शव की शिनाख्त कर घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरμतारी/अनावरण करने हेतु जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।विवेचनात्मक कार्यवाही में मृतक की शिनाख्त वीरेन्द्र राय निवासी ग्राम रोवागोवा जनपद बस्ती व हाल निवासी सैक्टर 22 रोहिणी नई दिल्ली के रुप मे हुई तथा घटना में संलिप्त एक अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया।कार्यवाही हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरμतारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ़ पुलिस के द्वारा एक अभियुक्त को गिरμतार किया गया है, जिसके कब्जे/निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन व घड़ी, आलाकत्ल ईटे (खूनालूदा), प्रेस आईडी कार्ड, एक गोल माईक तथा घटना में प्रयुक्त कार व एक अन्य मोबाइल फोन बरामद हुआ है।उपरोक्त गिरμतारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरμतारी का स्थान सोना पैट्रोल पम्प चौराहे के पास,पूछताछ का विवरण में गिरμतार अभियुक्त ने विकास ने पूछताछ करने पर बताया कि वर्ष 2022 में मैं हत्या के केस में दिल्ली तिहाड जेल में बन्द था, उसी समय जेल मे मेरे साथ मृतक वीरेंद्र भी बन्द था। जिससे मेरी दोस्ती हो गयी थी, जेल से छूटने के बाद वीरेन्द्र प्रोपर्टी डीलिंग का काम करने लगा और मैं भी उसके साथ ही प्रोपर्टी का काम करने लगा तथा मैं प्रोपर्टी के साथ पत्रकार का भी काम करने लगा। मैं खाने-पीने का शौकीन था जिससे मेरा खर्चा अधिक था, तो मैं वीरेन्द्र से ही रुपये ऊधार ले लेता था, मेरे ऊपर वरिन्द्र के काफी रुपये ऊधार थे। वीरेंद्र अब मुझसे अपने रुपये वापस मांगने का दबाव बना रहा था, लेकिन मेरे पास रुपये नही थे और उसके रुपये न देने का मेरे मन मे लालच आ गया कि यदि वीरेंद्र कुमार को मार दिया जाये तो उसके करीब 02 लाख रुपये नहीं देने पड़ेगे। तब मैंने वीरेन्द्र को पहले शराब पिलायी तथा उसके बाद हत्या कर दी थी।वहीं हापुड़ एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली बाबूगढ़ थानाध्यक्ष व पुलिस टीम को ?10 हजार रुपए का इनाम भी दिया है।