आम आदमी की थाली से गायब होती सब्जी

वेलकम इंडिया
संतकबीरनगर। आम आदमी की थाली से गायब होती सब्जियां। आम आदमी की थाली से गायब होती सब्जियां। हरी सब्जी आम आदमी की थाली से गायब होती जा रही है। गर्मी के साथ साथ ही सब्जियों के तेवर भी तीखे हैं। हरी सब्जियों के भाव आसमान में हैं। सब्जियां आम आदमी से दूर होती जा रही हैं। मंडी में माल कम आने से भावों में तेजी हो रही है।हालांकि कई सब्जियां आसपास के गांवों से आ रही हैं,लेकिन इसके बाद भी उनके भावों में तेजी दिखाई दे रही है।सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि कुछ समय तक भावों में तेजी रहेगी। नींबू,और भिंडी महंगी सब्जीमंडी में सबसे महंगा नींबू हो रहा है। नींबू वर्तमान में 150 रुपए किलो बिक रहा है।नींबू शिमला मिर्च के भाव आसमान पर। पेट्रोल डीजल के रेट भी महंगा कर रही सब्जियों को सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि लगातार डीजल की रेट बढ़ने से सब्जियां महंगी हो रही है। अधिकतर सब्जियां दूसरे प्रदेशों से भी आती हैं। इसलिए डीजल के भाव बढ़ने से इनकी रेट काफी अधिक हो गई है।जब छोटी जगह पर सब्जियां भेजी जाती हैं तो उनका ट्रांसपोर्ट का खर्चा और बढ़ जाता है। इसलिए भी सब्जियों के भाव काफी ऊपर चले गए हैं।आलू प्याज और टमाटर सस्ते बाजार में आलू प्याज और टमाटर ही ऐसी सब्जी है जो सस्ती है। आम आदमी के घर तक आलू और प्याज की पहुंच बनी हुई है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि आलू बाजार में बड़ी मात्रा में मौजूद है।