अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज द्वारा बच्चों का कराया गया टीकाकरण

वेलकम इंडिया/चरन सिंह
बरेली। गुरुवार को वैक्सीनेशन कैंपेन के अंतर्गत सीबीगंज क्षेत्र के दिल्ली पब्लिक स्कूल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रशांत रंजन, नोडल अधिकारी डॉक्टर अजमेर सिंह के दिशानिर्देशन में टेटनस तथा गला घोंटू खांसी का टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर मधु गुप्ता की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि यह एक अभियान है, जिसमे कक्षा 5 तथा कक्षा 10 के बच्चों को टी डी वैक्सीन से वैक्सीनेट किया जा रहा है, ताकि इन बच्चों में टेटनस तथा गला घोंटू खांसी जैसी भयानक बीमारी न हो सके। उन्होंने बताया कि डिप्थीरिया जिसे गला घोंटू भी कहते है यह एक संक्रामक बीमारी होती है जो कि बैक्टीरिया से फैलती है। इसलिए इसकी रोकथाम के लिए सभी सरकारी स्कूल, सहायता प्राप्त स्कूल तथा गैर सरकारी स्कूलों में अभियान चलाकर टीकाकरण कराया जा रहा है। जिससे इस बीमारी की रोकथाम की जा सके। इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य वी के मिश्रा एवं उनके समस्त स्टाफ के साथ अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज के हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह, सरिता कुमारी एवं सरस्वती आदि का विशेष सहयोग रहा।