बाइक डिवाइडर से टकराई चाचा भतीजी घायल, गंभीर अवस्था में रेफर

वेलकम इंडिया
कांधला। थाना क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे स्थित गांव पंजोखरा के निकट बाइक सवार की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई बाइक पर सवार चाचा भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव सिलवर निवासी सोनू पुत्र जयप्रकाश अपनी भतीजी वंशी पुत्री अमरदीप के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बागपत जनपद के गांव सुरूरपुर में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। बृहस्पतिवार को मोटरसाइकिल सवार शादी समारोह संपन्न होने के बाद अपनी भतीजी के साथ वापस अपने गांव जा रहा था। जैसे ही मोटरसाइकिल सवार थाना क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे स्थित गांव पंजोखरा के समीप पहुंचा तो अचानक से मोटरसाइकिल सवार का संतुलन बिगड़ गया और मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई। मोटरसाइकिल पर सवार चाचा भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। डायल 112 पुलिस कर्मचारियों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।