हनी ट्रेप के मामले में फंसा कर वसूली करनेवाली महिला सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार

वेलकम इंडिया
हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर/गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए सीधे-साधे भोले भाले युवाओं को अपनी लच्छेदार बातों में उलझा कर हनी ट्रेप के मामले में फंसा कर वसूली करने वाले गैंग की महिला सहित दो लोगों को गिरμतार करने का दावा किया है।बता दे कि जनपद में युवाओं को फोन कर अपनी लच्छेदार बातों में फंसा कर हनी ट्रेप का आरोप लगा कर युवाओं से वसूली करने वाला गिरोह सक्रिय है। जिसमें ऐसे ही एक मामले में गढ़मुक्तेश्व पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए अपनी तेज तर्रार पुलिस टीम के साथ हनी ट्रिप के मामले में वसूली करने वाले गैंग की महिला एशिया पत्नी इमरान निवासी बामन खेड़ी थाना हसनपुर अमरोहा, एवं जाहिद पुत्र मुन्ने मौहल्ला आदर्श नगर कस्बा गढ़ मुक्तेश्वर को 40200 रुपए की नगदी सहित गिरμतार कर विधिक वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में किया पेश।