ईद उल फितर की नमाज पढ़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

वेलकम इंडिया
हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज पढ़ने को लेकर दो पक्षों में खुलकर चले लाठी डंडे दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी।बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव खागोई में ईद उल फितर की नमाज पढ़ने को लेकर प्रधान पक्ष के लोगो का दूसरे पक्ष से कहासुनी होने के चलते ईदगाह पर ही दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें प्रधान राहिल पक्ष के आदिल,सर्वर, वारिस, दूसरे पक्ष के शहजाद, मुबारिक,दानिश, आमिर खान,घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए घायलों को मेडिकल परीक्षण हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भेजा। इसी बीच मेडिकल परीक्षण को जाते समय प्रधान राहिल पक्ष ने दूसरे पक्ष की बलेनो गाड़ी में थार गाड़ी से टक्कर मारकर गाड़ी को रोक लिया। बलेनो गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त करते हुए गाड़ी में बैठे हुए अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की। दोनों पक्षों में दोबारा से हुए इस झगड़े को लेकर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने प्रधान राहिल सहित लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधि वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।