शिक्षा

एस.आर.एम.आई.एस.टी में यूएचवी 1 की दो फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का एक साथ शुभारंभ

वेलकम इंडिया

मोदीनगर। एसआरएम इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, दिल्लीएनसीआर कैंपस, गाजियाबाद में 10- 12 मार्च 2025 तीन दिवसीय दो फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) झ्र यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज-क का एक साथ भव्य शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित है और इसका उद्देश्य शिक्षकों को मूल्य-आधारित शिक्षा की गहराई से समझ प्रदान करना है। कार्यक्रम की शुरूआत मंगलाचरण और दीप प्रज्वलन से हुई, जो ज्ञान और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। इसके बाद सरस्वती वंदना के मधुर स्वरों ने पूरे सभागार में आध्यात्मिक माहौल बना दिया। इस अवसर पर डॉ. धौम्या भट्ट, डीन – आईक्यूएसी (एसआरएमआईएसटी , दिल्ली-एनसीआर कैंपस, गाजियाबाद) ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षा केवल विषयों को पढ़ाने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह मानवीय मूल्यों और नैतिकता को आत्मसात करने का माध्यम भी होनी चाहिए। यह कार्यक्रम हमें इसी दिशा में आगे बढ़ने का अवसर देता है।इसके बाद श्री विभांशु, आॅब्जर्वर, एनसीसीआईपी एआईसीटीई ने यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूजक की अवधारणा और इसकी शिक्षकों के लिए उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “एक शिक्षक न केवल ज्ञान का संवाहक होता है, बल्कि समाज में नैतिक मूल्यों को विकसित करने में भी अहम भूमिका निभाता है। समापन सत्र में डॉ. महेश कुमार गुप्ता, यूएचवी समन्वयक (एसआरएमआईएसटी , दिल्लीएनसीआर कैंपस, गाजियाबाद) ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद पूरे आयोजन की मधुर स्मृतियों को संजोने के लिए सामूहिक फोटो सत्र आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षकों के लिए न केवल एक प्रशिक्षण सत्र था, बल्कि एक आत्मविश्लेषण का अवसर भी, जहां उन्होंने शिक्षा के व्यापक उद्देश्यों को समझने और अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ. पल्लवी जैन, यूएचवी स्थानीय समन्वय और विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button