निष्काम भवन में पहलगांव नरसंहार के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

वेलकम इंडिया
मोदीनगर,( अनिल वशिष्ठ)। निष्काम भवन में जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा मारे गए निर्दोष लोगों को अश्रूपूर्ण श्रद्धांजली दी गई। निष्काम परिवार के सदस्यों ने सामूहिक रूप से एकत्र होकर शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनकी आत्मिक शांति के लिए अरदास की। निष्काम परिवार में शामिल पुरुष, महिला, बुजुर्ग और नन्हे-नन्हे बच्चों तक ने अपने हाथों में श्रद्धांजलि संदेश देते पोस्टर्स लेकर इस वीभत्स घटना में अपनी जान गंवा चुके हिंदुस्तानियों के लिए मौन रखा और उनकी याद में मोमबत्ती जलाकर अपनी अश्रूपूर्ण श्रद्धांजलि दी। निष्काम परिवार ने इस सामूहिक नरसंहार की कड़े शब्दों में निंदा की और भारत सरकार से अविलंब आतंकवादी संगठनों को जड़ से नेस्तनाबूद करने की मांग की। संस्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह ने कहा कि सरकार को आतंकवाद के प्रति देश की जनता की पीड़ा और आक्रोश को समझते हुए बिना देरी किए इस घटना के दोषियों और विशेष तौर पर उनके आकाओं को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक दिलीप शर्मा, ज्ञानी रविंद्र सिंह, मंजीत सिंह, लवली सचदेवा, जसबीर भूटानी, अनुप्रीत कौर, रविकांत ठाकुर, पवन कुमार, जितेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, अमित कुमार, अमित भूटानी, रविंद्र कुमार, गौरव जगपाल, सोराब खान, आशीष मेहंदीरत्ता, एन के ग्रोवर, गुन्जीत कौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।