दलदल में गिरने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत

वेलकम इंडिया
बुलंदशहर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मिजार्पुर में दलदल में फंसने से एक डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गई मृतक मासूम अजलान के पिता ने बताया कि मेरा बेटा शाम 6:00 बजे से गायब था हमने उसे पूरे गांव में तलाश किया मगर वह नहीं मिला फिर सड़क किनारे एक 10, फूट गहरे गड्ढे में दलदल है उसमें देखा तो बच्चे के पैर ऊपर दलदल में दिखाई दिए हमने बच्चों को निकाला तो बच्चा मृत पाया जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया साथ ही ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया यह सब ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण हुआ है ग्राम प्रधान ने तालाब की सफाई करने के नाम पर और मिट्टी बेचने के नाम पर लाखों की ठगी की जिससे प्रशासन ने काम रोक दिया और ग्राम प्रधान ने सड़क के किनारे 10 फुट गहरा गड्ढा खुदवा दिया लोगों ने उसमें कूड़ा डाल दिया जिससे वह दलदल बन गई आए दिन कोई ना कोई उसमें गिरता रहता है इसके साथ-साथ कल दिन में एक घोड़ी भी दलदल में फंस गई जिससे उसकी भी मौत हो गई मगर कुदरत का करिश्मा देखो की घोड़ी मरने से पहले एक बच्चे को जन्म दे गई जो बच्चा जीवित है। इस संबंध में जब ग्राम प्रधान से बात की गई तो वह मीडिया से बचते नजर आए और अपना पल्ला झाड़ कर दुम दबाकर भाग गए।