कार की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर की दर्दनाक मौत

कांधला। थाना क्षेत्र के भारसी मोड पर कार सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। मामले में मृतक के परिजनों ने अज्ञात कार सवार के खिलाफ देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। जनपद बागपत के रमाला कोतवाली क्षेत्र के गांव असारा निवासी 42 वर्षीय सलीम पुत्र दीन मोहम्मद गुरुवार को साईकिल पर सवार होकर कस्बे में मजदूरी करने के लिए आ रहा था। जैसे ही साइकिल सवार क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित भारसी मोड़ के निकट पहुंचा तो दिल्ली की ओर से आ रही है नियंत्रित कार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार सवार कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।? सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक की मौत से परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह का कहना है कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। शीघ्र ही कार सवार को गिरμतार कर जेल भेज दिया जाएगा।