क्राइम
प्रीत विहार में गला रेतकर की गई युवक की हत्या से मचा हड़कंप

वेलकम इंडिया
राजेंद्र सिंह हापुड़ /जनपद में हत्या कर शवों के फेंकने का सिलसिला जारी है। फिर मिला युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर फेंका गया शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप। आपको बता दें कि हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एचपीडीए प्रीत विहार में आरोग्य हॉस्पिटल के पास दिन निकलते ही खून से लथपथ युवक का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए। घटना का खुलासा करने को लेकर सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं। वहीं मृतक युवक की पहचान शिवगढ़ी निवासी अंकित कारपेंटर के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सभी पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी है।