ग़ाज़ियाबाद

पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आरपीओ जाने की जरूरत नहीं, मेल से पूरी होगी प्रक्रिया

वेलकम इंडिया

गाजियाबाद। पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया में बड़ी राहत! अब अगर आपके पासपोर्ट आवेदन में कोई कमी रह गई हो या फिर किसी कारणवश पुलिस वेरिफिकेशन अटक गया हो, तो आपको क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए जरूरी पर्सनल पर्टिकुलर फॉर्म (पीपीएफ) अब सीधे मेल पर उपलब्ध होगा, जिसे भरकर आॅनलाइन ही जमा किया जा सकेगा। गाजियाबाद समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए यह प्रक्रिया पहले जटिल थी। पासपोर्ट आवेदन में त्रुटि या पांच साल से कम समय के निवास जैसी समस्याओं के कारण आवेदकों को हापुड़ चुंगी स्थित रीजनल पासपोर्ट आॅफिस जाकर पीपीएफ भरकर जमा करना पड़ता था। अब यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल हो गई है, जिससे हर महीने हजारों लोगों को राहत मिलेगी। पर्सनल पर्टिकुलर फॉर्म (पीपीएफ) एक आधिकारिक दस्तावेज है, जिसमें आवेदक की व्यक्तिगत जानकारी (नाम, पता, जन्म तिथि, व्यवसाय आदि) दर्ज की जाती है। यह फॉर्म पासपोर्ट वेरिफिकेशन प्रक्रिया का अहम हिस्सा है, जिससे पुलिस जांच पूरी की जाती है। अब आवेदक को पीपीएफ के लिए पासपोर्ट आॅफिस जाने की जरूरत नहीं होगी। वे सीधे मेल के जरिए पीपीएफ फॉर्म मांग सकते हैं। मेल पर प्राप्त पीपीएफ फॉर्म को डाउनलोड कर, सही जानकारी भरकर पुन: मेल से भेजना होगा। पीपीएफ फॉर्म जमा होते ही उसे संबंधित पुलिस स्टेशन को सत्यापन के लिए भेज दिया जाएगा। गाजियाबाद निवासी गुलशन कुमार अरोड़ा और रेनू अरोड़ा को इस नई प्रक्रिया से राहत मिली। तीन साल पहले इंदिरापुरम के नीति खंड 2 में शिμट होने के कारण उनके पासपोर्ट के लिए दो स्थानों पर पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button