शहर-राज्य
दुकानों में घुसा अनियंत्रित ट्रक तीन लोगों की मौत और कई घायल

लखनऊ। एक अनियत्रित ट्रक दुकानों में घुस गया। हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं। राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हुआ है। एक अनियत्रित ट्रक दुकानों में घुस गया। हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं। घटना को लेकर डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि इटौंजा-महोना मार्ग पर हादसा हुआ है जिसमें एक ट्रक अनियंत्रित होकर कुछ दुकानों में जा घुसा। पांच लोग घायल हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस बल और एसडीआरएफ मौके पर मौजूद है। बचाव अभियान जारी है। मलबे में अब कोई फंसा नहीं है। हमने ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।