ग्राम प्रधान पति ने मस्जिदों के पेश इमामों को किया सम्मानित

वेलकम इंडिया
कांधला। मोहसीन रहमानी। खंड विकास क्षेत्र के गांव गंगेरू के सचिवालय में कुरान ए करीम मुकम्मल होने पर ग्राम प्रधान पति राशिद जंग ने ग्राम पंचायत की सभी मस्जिदों के पेश इमामों को नगद पुरस्कार सहित अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान सैकड़ो लोग मौजूद रहे। माहे रमजान के मुबारक महीने में मुस्लिम समुदाय के द्वारा मस्जिदों व अन्य स्थानों पर एक विशेष नमाज तरावीह की नमाज अदा की जाती है। मुस्लिम समुदाय के द्वारा तरावीह की नमाज में हर्षोउल्लास के साथ प्रतिभा किया जाता है। खंड विकास क्षेत्र के गांव गंगेरू के ग्राम पंचायत सचिवालय में भी मंगलवार की शाम को कुरान ए करीम मुकम्मल होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों को किताब करते हुए मौलाना रऊफ साहब ने फरमाया कि रमजान के मुबारक महीने में अल्लाह ताला एक नेकी के बदले सत्तर नेकी आता फरमाते हैं। रमजान के मुबारक महीने में इंसान को कुराने करीम की तिलावत करने के साथसाथ रोजे का भी अहतमाम करना चाहिए। अल्लाह ताला रोजे का बदला खुद अपने हाथ से देंगे। कारी याकूब ने कार्यक्रम में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों को खिताब करते हुए फरमाया कि इंसान को हमेशा गुनाहों से बचना चाहिए और नेक काम करते रहना चाहिए। कुरान ए करीम मुकम्मल होने पर ग्राम प्रधान पति राशिद जंग के द्वारा ग्राम पंचायत गंगेरू की 40 मस्जिदों के पेश इमामों को 3100- 3100 रुपए का नगद पुरस्कार व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान पति राशिद जंग ने कहा कि रमजान के महीने के साथ ही अन्य महीनों में भी धार्मिक आयोजन होते रहने चाहिए ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा कायम होता है। कार्यक्रम में उलेमाओं के द्वारा देश में अमन चैन के लिए दुआ कराई गई। इस दौरान मौलाना ओवैस, मौलाना आरिफ, कारी उस्मान, कारी खालिद, गुड्डू, ओवैस अंसारी, वसीम सैफी, बिलाल, कादिर जंग, इंजमाम, मुसव्विर जंग, नफीस मलिक, मुनीर जंग, इरशाद हकीम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।