बुजुर्ग महिला के गले की सोने की माला चोरे कॱ36 घण्टे में ही किया खुलासा

वेलकम इंडिया
बागेश्वर, बैजनाथ पुलिस द्वारा एक बुजुर्ग महिला के गले की सोने की माला चोरी होने की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने घटना के मात्र 36घण्टे में ही चोरी का खुलासा कर दिया है।बैजनाथ थाना क्षेत्र के गागरीगोल निवासी नंदन सिंह द्वारा अज्ञात चोरों ने उनकी बुजुर्ग माता के गले की सोने माला चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई। जिस पर थाना बैजनाथ में धारा- 305(ए) बीएनएस में मामला दर्ज कर शीघ्र जांच शुरू कर दी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की गिरμतारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र में आसपास सभी लोगों से सुरागपतारसी व पूछताछ करते हुए घटनास्थल व उसके आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई एवं पुलिस द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही व सुराग पतारसी करते हुए घटना में संलिप्त दो शातिर अभियुक्तो की शिनाख्त होते ही उनसे गहनता से पूछताछ की गई।पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि बुजुर्ग के घर में काम करने के दौरान मौका देखकरमामले का खुलासा करते हुए सीओ अजय साह ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने बड़ी ही चतुराई से बुजुर्ग माता के गले की सोने की माला चोरी कर ली थी।